Call Us:

+91-11-22414049, 22453724

Email Us:

info@wowindia.info

Blog: Greetings from the Secretary General WOW India

  • home
  • blog
  • Greetings from the Secretary General WOW India

Greetings from the Secretary General WOW India

Greetings from the Secretary General WOW India

सबसे पहले सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ… सब सुखी रहे, स्वस्थ रहें और अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहे… सन 2020 में हम अपने सभी अधूरे कार्य पूर्ण करने में सक्षम हों यही हमारी कामना है…

WOW India जिसकी नींव 2009 में Delhi Gynaecologist Forum की Sister Organization के रूप में डॉ शारदा जैन और डॉ लक्ष्मी के प्रयासों के फलस्वरूप पड़ी थी – आज एक जानी मानी संस्था बन चुकी है | यह संस्था न तो कोई साम्प्रदायिक संस्था है, न धार्मिक और न ही किसी राजनीतिक दल से इसका कोई सम्बन्ध है | इसका एकमात्र उद्देश्य है महिलाओं के सर्वांगीण स्वास्थ्य की दिशा में प्रयास करना – उन्हें जागरूक करने के लिए – जिसमें शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही अध्यात्मिक, मानसिक, सामाजिक स्वास्थ्य भी आता है | इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की महिलाएँ जुडी हुई हैं और आगे भी जुडती रहेंगी |

हम सभी अपने परिवार के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखती हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हम अपने स्वयं के स्वास्थ्य की ही उपेक्षा करती रहती हैं | अब समय आ गया है कि हममें से जितनी भी महिलाएँ सशक्त हैं वे और अधिक जागरूक हों स्वयं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए और अपने साथ दस अन्य महिलाओं को भी सशक्त और स्वस्थ बनाने का प्रयास करें | हमें एक साथ मिलकर प्रयास करना चाहिए कि समाज में कोई भी लड़की या महिला अनपढ़ न रहे, कोई निर्बल न रहे – शारीरिक या मानसिक किसी भी स्तर पर |

इसके लिए हमें कुछ विशेष बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी, जैसे…

  • प्रत्येक महिला और उसके परिवार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास करना है |
  • कन्याओं की Education पर ध्यान देने का प्रयास करना है |
  • Obesity और दूसरी अन्य Lifestyle Diseases के विषय में संस्था द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने का प्रयास करना है |
  • हम सभी अपना Annual Health Check-up कराएँगी और दूसरी महिलाओं को भी इसके लिए जागरूक करने का प्रयास करेंगी |
  • लड़कियों की Adolescent Health पर ध्यान देने का प्रयास करना है |
  • अधिक से अधिक लड़कियों और महिलाओं को Self Defense की ट्रेनिंग दिलाने का प्रयास करना है |
  • महिलाओं और लड़कियों के Legal rights and duties क्या हैं इस विषय में उन्हें जागरूक करने का प्रयास करना है |
  • Cyber Crime आज के युग में एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है, इस दिशा में हर लड़की और महिला को जागरूक होने की आवश्यकता है |

    Greetings from the Secretary General WOW India
    Greetings from the Secretary General WOW India
  • पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक तादाद में वृक्षारोपण का प्रयास करना है |

“प्रयास” शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया है क्योंकि प्रयास और संकल्प ही सिद्ध होते हैं, यदि हम मन में कोई संकल्प लेकर उस दिशा में प्रयास ही नहीं करेंगे तो प्रगति अवरुद्ध हो जाएगी…

तो, आइये हम सब मिलकर संकल्प लें कि WOW India के Volunteer के रूप में हम सब अपने लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में अग्रसर रहेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे… इसी के साथ एक बार पुनः आप सभी को नववर्ष की अनेकशः हार्दिक शुभकामनाएँ…

डॉ पूर्णिमा शर्मा, Secretary General, WOW India