Call Us:

+91-11-22414049, 22453724

Email Us:

info@wowindia.info

Blog: Mehrangarh Fort Jodhpur

Mehrangarh Fort Jodhpur

Mehrangarh Fort Jodhpur

Sunanda Shrivastava
Sunanda Shrivastava

जोधपुर का मेहरानगढ़ क़िला

इतिहास के पन्नों से – सुनन्दा श्रीवास्तव

कुतुबमीनार से ऊँचा है यह किला, राजा की चिता पर बैठकर रानी ने दी थी जान

जोधपुर का मेहरानगढ़ किला 120 मीटर ऊंची एक चट्टान पहाड़ी पर निर्मित है | इस तरह से यह किला दिल्ली के कुतुबमीनार की ऊंचाई (73मीटर) से भी ऊंचा है | किले के परिसर में सती माता का मंदिर भी है | 1843 में महाराजा मान सिंह का निधन होने के बाद उनकी पत्नी ने चिता पर बैठकर जान दे दी थी | यह मंदिर उसी घटना की

Inside the Mehrangarh Fort
Inside the Mehrangarh Fort

स्मृति में बनाया गया था | .

आसमान से कुछ यूं नज़र आता है जोधपुर का ये खूबसूरत क़िला

Aerial view of Mehrangarh Fort
Aerial view of Mehrangarh Fort

मेहरानगढ़ किला एक पहाड़ी पर बनाया गया जिसका नाम ‘भोर चिड़िया’ बताया जाता है | ये क़िला अपने आप में जोधपुर का इतिहास देख चुका है, इसने युद्ध देखे हैं और इस शहर को बदलते भी देखा है | .

10 किलोमीटर में फैली है किले की दीवार

इस किले के दीवारों की परिधि 10 किलोमीटर तक फैली है | इनकी ऊंचाई 20 फुट से 120 फुट तथा चौड़ाई 12 फुट से 70 फुट तक है | इसके परकोटे में दुर्गम रास्तों वाले सात आरक्षित दुर्ग बने हुए थे | घुमावदार सड़कों से जुड़े इस किले के चार द्वार हैं | किले के अंदर कई भव्य महल, अद्भुत नक्काशीदार दरवाजे, जालीदार खिड़कियां हैं | .

500 साल से पुराना है यह किला

जोधपुर शासक राव जोधा ने 12 मई 1459 को इस किले की नींव डाली और महाराज जसवंत सिंह (1638-78) ने इसे पूरा किया | इस किले में बने महलों में से उल्लेखनीय हैं मोती महल, फूल महल, शीश महल, सिलेह खाना, दौलत

View from Mehrangarh Fort
View from Mehrangarh Fort

खाना आदि | इन महलों में भारतीय राजवंशों के साज सामान का विस्मयकारी संग्रह निहित है | .

1965 के युद्ध में देवी ने की थी इसकी रक्षा

राव जोधा को चामुंडा माता में अथाह श्रद्धा थी | चामुंडा जोधपुर के शासकों की कुलदेवी रही हैं | राव जोधा ने 1460 में मेहरानगढ़ किले के समीप चामुंडा माता का मंदिर बनवाया और मूर्ति की स्थापना की | माना जाता है कि 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान सबसे पहले जोधपुर को टारगेट बनाया गया | माना जाता है कि इस दौरान माता के कृपा से यहां के लोगों का बाल भी बांका नहीं हुआ था | .

किले के छत पर रखे तोपों से होती थी 6 किलोमीटर के क्षेत्र की रक्षा

Handprints of Sati in Mehrangarh Fort
Handprints of Sati in Mehrangarh Fort

इस किले के दीवारों पर रखे भीमकाय तोपों से आस-पास का छह किलोमीटर का भू-भाग सुरक्षित रखा जाता था | किले के दूसरे दरवाजे पर आज भी पिछले युद्धों के दौरान बने तोप के गोलों के निशान मौजूद हैं | .

आज भी मौजूद हैं रानियों के आत्मदाह के निशान

अंतिम संस्कार स्थल पर आज भी सिंदूर के घोल और चांदी की पतली वरक से बने

हथेलियों के निशान पर्यटकों को उन राजकुमारियों और रानियों की याद दिलाते हैं |

__________सुनन्दा श्रीवास्तव